BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में सत्येंद्र राणा हुए शामिल

0
43

नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यालय में संगठन पर्व के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हुई। इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय परिषद सदस्य, सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रांतीय परिषद सदस्य सहित कुल 22 प्रतिनिधि शामिल हुए।

उत्तराखंड से उत्तरकाशी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष एवं देहरादून ग्रामीण के सह-प्रभारी श्री सत्येंद्र सिंह राणा भी इस निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने पहुंचे। उन्होंने पार्टी के इस ऐतिहासिक क्षण में सक्रिय योगदान दिया।

यह प्रक्रिया 19 जनवरी 2026 को नामांकन दाखिल करने के साथ शुरू हुई, जिसमें राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण के नेतृत्व में कार्यवाही हुई।

कल 20 जनवरी को नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का आधिकारिक ऐलान होने की उम्मीद है, जिसमें नितिन नवीन को निर्विरोध चुने जाने की संभावना मजबूत मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here