टिहरी : गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में शनिवार रात लगी भीषण आग में टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के चाह-गाडोलिया गांव निवासी सतीश सिंह राणा (28) की दर्दनाक मौत हो गई। सतीश उसी नाइटक्लब में स्टाफ के रूप में कार्यरत थे। उनके शव की शिनाख्त हो चुकी है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सतीश सुरेंद्र सिंह राणा व संगीता देवी के चार संतानों में सबसे बड़े थे। दो साल पहले चंडीगढ़ से बेहतर नौकरी की तलाश में गोवा गए थे। जनवरी में वे छुट्टी लेकर घर आने वाले थे। अचानक आई बेटे की मौत की खबर से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। खेती-मजदूरी से परिवार का गुजारा करने वाले सुरेंद्र सिंह राणा और संगीता देवी बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं।
मृतक के छोटे भाई सौरभ राणा मौत की खबर मिलते ही चंडीगढ़ से गोवा रवाना हो गए। सतीश के साथ गोवा में काम करने वाले विजेंद्र और अरविंद उनके शव को लेकर गांव के लिए निकल चुके हैं। शव आज रात 7-8 बजे तक चाह-गाडोलिया पहुंचने की उम्मीद है। कल 9 दिसंबर को पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
खबर फैलते ही पूरे गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीण बड़ी संख्या में सतीश के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। गांव के लोग बेटे की मौत से पूरी तरह स्तब्ध हैं। गोवा अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।














