कश्मीर में बैंक लूट रहे आतंकी जाकिर मूसा पर आम लोगों ने फेंके पत्थर

0
373

कश्मीर के स्थानीय लोगों ने पहली बार किसी आतंकवादी पर पत्थर बरसाए हैं। घटना त्राल के नूरपुरा की है जहाँ अल कायदा की कश्मीर यूनिट का सरगना जाकिर मूसा अपने दो आतंकी साथियों के साथ एक बैंक लूटने आया था। आतंकवादियों ने अपने ऊपर स्थानीय लोगों द्वारा हमला किये जाने पर गोलियां भी बरसायी। आतंकवादी हालाँकि बैंक से करीब एक लाख रुपये लूटकर भागने में कामयाब हो गए। तीनों आतंकी मास्क पहने थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। त्राल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके में आता है।
अल कायदा ने पिछले दिनों जाकिर मूसा को अपनी कश्मीर यूनिट का चीफ बनाया है। इस यूनिट को अंसार घावातुल हिंद नाम दिया गया है। मूसा इसके पहले हिजबुल मुजाहिदीन में था।पुलिस ने कहा है कि आतंकियों के बारे में कुछ सुराग हासिल हुए हैं। उनकी तलाश जारी है। कश्मीर में पिछले महीने भी एक बैंक लूटने की कोशिश हुई थी।