मौसम विभाग ने दी अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी

0
279

मुंबई। मुंबई में हो रही जोरदार बरसात के कारण इस समय जन जीवन जहां एक ओर पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चूका है तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक भारी बरसात की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक इसी तरह की जोरदार बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अगले तीन दिनों तक मुंबई वालों को ऐसी ही परेशानी से गुजरना पड़ सकता है।

मुंबई के लोग एक दूसरे की मदद करते हुए जगह-जगह की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और लोगों को बता रहे हैं कि किन रास्तों से जाना सही रहेगा। इतना ही नहीं, बहुत सी वीडियो भी शेयर हो रही हैं, जिनसे पता चल सके कि अलग-अलग इलाकों में कहां क्या स्थिति है।