सलीम शेख ने जान पर खेल बचाई 49 लोगों की जिंदगी

0
351

नई दिल्ली – आतंकवादियों ने सावन के पहले सोमवार को अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हमला करते हुए सात लोगों की जान ली, जबकि दो दर्जन से अधिक लोगो को घायल किया । बस के ड्राइवर ने इस आतंकी हमले में 45 से अधिक लोगों की जान अपनी बहादुरी से बचाई। सलीम शेख ऐसा आंतकी हमले के समय फरिश्ता बन लोगों की जान बचाने वाले ड्राइवर का नाम है।

बस ड्राइवर ने आतंकी हमले के समय सूझबूझ दिखाते हुए मौके से बस को किसी तरह भगाकर सुरक्षाबल के कैंप तक पहुंचाया। जिससे 49 लोगों की जान बच सकी। हमले के शिकार हुए अधिकतर यात्री महाराष्ट्र और गुजरात के थे। वलसाड के ओम ट्रैवल्स की बस का ये ड्राइवर सूरत का रहने वाला है। सोशल मीडिया पर सलीम हीरो बन गया है। लोग उसकी बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब आतंकियों ने बस पर फायरिंग शुरू की तब ड्राइवर सलीम शेख ने महसूस कर लिया कि अगर उन्होंने बस रोकी तो ये आतंकी सभी लोगों को मौत के घाट उतार सकते हैं।

इसी डर के कारण सलीम शेख ने बस ना रोकने का फैसला किया। जब सलीम ने बस को भगाने की कोशिश की तो आतंकियों ने उस पर गोलियां चलाईं। भाग्यवश वह आतंकियों की गोलियों का शिकार होने बच गया। बस को बस को भागता देख आतंकियों ने बस के पहिये को निशाना बनाकर गोलियां चलाई। टायर पंचर होने के बाद भी सलीम ने बस को नहीं रोका और बस सुरक्षाबलों के कैंप तक पहुंचा दिया।