लालू की बेटी और दामाद के ठिकानों पर ईडी के छापे

0
368

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के पूर्व सीएम और राष्‍ट्रीय जनता दल अध्‍यक्ष लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश के ठिकानों पर छापेमारी की है। मीसा के दिल्‍ली स्थित फार्महाउस पर शनिवार सुबह से ही अभीतक छापेमारी जारी है। खबर मिली है कि मीसा और शैलेश ने कालेधन को सफेद करने के लिए एक कंपनी में निवेश किया था।

दिल्ली के बिजवासन, सैनिक फार्म और घिटौरनी में प्रवर्तन निदेशालय की ये छापेमारी हो रही है जहां मीसा और शैलेश पर फर्जी कंपनियों के जरिए मिले पैसे से प्रॉपर्टी खरदीने का आरोप है।

शुक्रवार को लालू के 12 ठिकानों पर पड़े सीबीआई के छापों से कोई लेना देना नहीं है। मनी लांड्रिग एक्ट के तहत ईडी ये छापेमारी कर रहा है। मीसा भारती और पति शैलेश कुमार पर आठ हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। मीसा और शैलेश की कंपनी मिशेल पर आरोप हैं कि इसी कंपनी में चार शैल कंपनियों के जरिए पैसा आया था और इसी पैसे से दिल्ली में फार्म हाऊस खरीदा गया था।

ईडी इस मामले में शैल कंपनी के मालिक जैन बंधुओं और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुका है. सूत्रों के मुताबिक अब तक पूछताछ के दौरान पता चला है कि शैल कंपनियो में बैठे इन लोगों ने इस शेयर को ट्रासंफर करने के लिए बाकायदा अपनी फीस वसूल की थी.