भारत में जेलों की हालत खस्ता, मुझे वहां मत भेजो – विजय माल्या

0
380

नई दिल्ली – भारत की खस्ता जेलों का हवाला देकर भारतीय बैंकों को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर भाग जाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या ने यूके कोर्ट से प्रत्यर्पण नहीं करने की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि ब्रिटिश कोर्ट में भारतीय बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपए लेकर चंपत होने वाले विजय माल्या के प्रत्यपर्ण को लेकर सुनवाई चल रही है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक इस मामले में लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में गुरुवार को हुई ताजा सुनवाई के दौरान विजय माल्या के वकील ने भारतीय जेलों की बुरी स्थिति की बात कही। माल्या के पक्षकार ने कहा कि प्रत्यर्पण को चुनौती देने के लिहाज से भारत में जेलों की बुरी हालत भी एक महत्वपूर्ण बिंदु है। विजय माल्या के वकील की ओर से उठाए गए इस मुद्दे पर भारतीय गृह मंत्रालय सतर्क हो गया है।