श्री बदरीनाथ धाम गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा ऋषिकेश से प्रस्थान

0
81

IMG 20240426 104424 scaled*श्री बदरीनाथ धाम यात्रा 2024*

*नरेंद्रनगर राज दरबार में श्री बदरीनाथ धाम गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा आज शाम पहले पड़ाव ऋषिकेश से शत्रुघ्न मंदिर मुनिकीरेती को प्रस्थान।*
• *12 मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट*

ऋषिकेश: 26 अप्रैल। राज महल नरेन्द्र नगर से भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु जाने वाली गाडूघड़ा तेलकलश यात्रा आज अपराह्न साढ़े तीन बजे श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के रेल्वे रोड स्थित चेलाचेतराम धर्मशाला से शत्रुघ्न मंदिर मुनिकीरेती हेतु प्रस्थान हुई। रेल्वे रोड से मुनिकीरेती तक जगह-जगह भक्तजनों ने दर्शन का पुण्य अर्जित किया।
आज शुक्रवार सुबह से ही चेलाचेतराम धर्मशाला में गाडूघड़ा के दर्शन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। महिला भजन मंडली ने भगवान बदरीविशाल के भजनों से शमा बांधा। लगभग 2500 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये।
दानीदाताओं की ओर से श्रद्धालुओं हेतु प्रसाद की भी व्यवस्था की गयी थी।

तेलकलश यात्रा कल 27 अप्रैल को मुनिकीरेती से श्रीनगर गढवाल प्रस्थान करेगी
28 को डिम्मर तथा 7 मई तक श्री लक्ष्मी मंदिर डिम्मर प्रवास करेगी 9 मई को जोशीमठ, 10मई पांडुकेश्वर, 11 मई शाम को बदरीनाथ धाम पहुंचेगी 12 मई को प्रात: 6 बजे भगवान बदरीविशाल मंदिर के कपाट खुलेंगे।
आज ऋषिकेश गाडूघड़ा के मुनिकीरेती प्रस्थान के अवसर पर ज्योतिषपीठ  जगदगुरू शंकराचार्य      स्वामी अविमुक्तरेश्वरांनंद महाराज के परम शिष्य स्वामी मुकुंदानंद जी महाराज सहित,  देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी, बीकेटीसी सदस्य रणजीत राणा, पूर्व सदस्य हरीश डिमरी, पूर्व अध्यक्ष सुरेश डिमरी, रमेश डिमरी, गौरव डिमरी, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ दिनेश डिमरी, पूर्व अध्यक्ष विनोद डिमरी, स्वास्तिक नौटियाल, हर्षवर्धन डिमरी, सचिव भगवती डिमरी, संजय डिमरी,शिवप्रसाद डिमरी, सरोज डिमरी धर्मानंद डिमरी संदीप डिमरी,महेश डिमरी दानीदाता गुलशन तलवार, प्रेमकिशोर नौटियाल, प्रबंधक विशाल पंवार, प्रबंधक सोबन सिंह रावत  तथा श्रद्धालुजन मौजूद रहे।