चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की चारधाम यात्रा तैयारी बैठक 14 फरवरी को
ऋषिकेशः 8 फरवरी। आगामी उत्तराखंड चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की मानिटरिंग तथा यात्रा के सुचारू संचालन हेतु इस वर्ष *”चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन“ की बैठक बुद्धवार 14 फरवरी को पूर्वाह्मन 11.30 ( साढ़े ग्यारह) बजे से नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती सभागार में आहूत की गयी है।*
प्रदेश सरकार के उच्चस्तरीय दिशा निर्देशों के क्रम में आहूत यह चारधाम यात्रा की अहम बैठक चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन अध्यक्ष/ आयुक्त गढ़वाल मंडल, विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता शुरू होगी।चारधाम यात्रा की इस प्रथम यात्रा बैठक में बीते यात्रा वर्ष की कार्ययोजना के परिणामों की समीक्षा के आधार पर आगामी श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम यात्रा की तैयारियों के विषय में मंथन होगा।
चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के विशेष कार्याधिकारी/अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्विरीयाल ने कहा कि बैठक में बीते यात्रा वर्ष की समीक्षा के आधार पर जिलाधिकारी, पुलिस – प्रशासन के शीर्ष अधिकारी एवं चारधाम यात्रा से संबंधित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, पर्यटन-तीर्थाटन,बीआरओ,राजमार्ग, पीडब्लूडी,संचार निगम,स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम,विद्युत,पेयजल खाद्य आपूर्ति विभाग,परिवहन विभाग,श्री बदरी-केदार मंदिर समिति, श्री हेमकुंट गुरूद्वारा सभा, यातायात संगठन,सहित सभी विभागों के आला अधिकारी यात्रा पूर्व व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किये जाने की कार्ययोजना बनायेंगे।
चार धाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन ऋषिकेश के वैयक्तिक सहायक ऐके श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सभी विभागों को चारधाम यात्रा बैठक की सूचना भेज दी गयी है।