जम्‍मू-कश्‍मीर : पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी, BSF का जवान घायल

0
92

जम्‍मू: जम्‍मू- कश्‍मीर में आरएस पुरा के अरनिया सेक्‍टर में अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से बीती रात गोलीबारी की हुई. बीएसएफ के सैनिकों ने इसका माकूल जवाब दिया. हालांकि खबर है कि इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. जवान को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू लाया गया.

बीएसएफ जम्मू के अनुसार अरनिया सेक्‍टर में अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से बीती रात काफी गोलाबारी की गई. सीमा के आस पास के गांव के लोगों ने रात में धमाके की आवाज सुनी. कहा जा रहा है कि तड़के तीन बजे तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही. पाक गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान को मामूली चोटें आईं.

उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है.जम्मू में आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया के साई कलां में सीमावर्ती गांव बुल्ले चक के सरपंच देव राज चौधरी ने कहा,’पाकिस्तान की ओर से रात भर में भारी गोलीबारी की गई. इसमें कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है लेकिन एक घर की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है. 6 साल बाद कल रात पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. हमारे सुरक्षा बलों ने गोलीबारी का जवाब दिया.

अरनिया में जम्मू सीमा पर पाकिस्तान द्वारा अकारण गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों ने सीमावर्ती गांव बुल्ले चक में घातक गोले बरामद किए. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, ‘पाकिस्तान की ओर से रात भर हुई गोलाबारी के बाद हमें अब तक तीन मोर्टार शेल मिले हैं. इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है.

इससे पहले बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दिया. वहीं कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया. कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मारे गए.