उत्तराखंड : इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

0
62

देहरादून: मौसम विभाग ने 14 अगस्त के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।IMG 20230813 WA0041 1096x1536 1

ये है आदेश

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 13 अगस्त, 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 13 एवं 14 अगस्त, 2023 को जनपद देहरादून में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है।

इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 14.082023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।

अतएव, जनपद समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 14.08.2023 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाडी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।