TMC की आंधी में उड़ी BJP, कांग्रेस भी हुई पस्त

0
103

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। इस बीच हावड़ा में सुरक्षा बलों के द्वारा मतगणना केंद्र में जबरन घुस रहे लोगों पर लाठीचार्ज करने का मामला सामने आया है। सोमवार को 16 जिलों के 696 बूथों पर हुए पुनर्मतदान के बाद आज नतीजे घोषित किए जाएंगे।

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की आंधी में विपक्ष उड़ गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर ढाई बजे तक टीएमसी ने 8232 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। ग्राम पंचायत की 63 हजार 229 सीटों में से टीएमसी 3168 सीटों पर आगे है। वहीं, भाजपा 776, माकपा 605, कांग्रेस 248 और अन्य 1367 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक टीएमसी ने 6230, भाजपा ने 1186, माकपा ने 393, कांग्रेस ने 212 और अन्य ने 536 सीटों पर जीत दर्ज की है।