हादसे वाली जगह पहुंचे PM मोदी, हालात का ले रहे जायजा

0
226

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे वाली जगह पर पहुंचें. शुक्रवार रात यहां भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई, जिसमें अब तक 260 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी है. प्रधानमंत्री ट्रेन हादसे वाली जगह पर हालात का जायजा ले रहे हैं. उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद हैं. इसके अलावा रेलवे के तमाम आला अधिकारी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मौके पर मौजूद हैं. यहां से पीएम मोदी कटक जाएंगे, जहां वह हादसे में घायल हुए लोगों से मिलेंगे.

रेल मंत्री प्रधानमंत्री को हादसे के बाद किए गए कार्यों की जानकारी दे रहे हैं. पीएम को रेलवे अधिकारियों ने कुछ फाइलें दिखाई हैं, जिसमें हादसे को लेकर जानकारी है. वहीं, बालासोर आने से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में एक बैठक बुलाई. इस बैठक में ओडिशा सड़क दुर्घटना से जुड़े हालातों पर चर्चा की गई.

रेलवे ने कहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दिया जाएगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इस ट्रेन हादसे में उनके राज्य के जिन लोगों ने जान गंवाई है, उन्हें 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. रेलवे ने बताया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है.