IPL 2023 FINAL : CSK बनी चैंपियन, GT को आखिरी बॉल पर हराया

0
118

IPL के फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। इसके साथ ही चेन्नई ने सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली। GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में CSK ने सिर्फ चार गेंदें खेली थी। इस दौरान तेज बारिश आ गई और मैच रोकना पडा। दुबारा मैच शुरु हुआ तो CSK के सामने 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य था। SCK की टीम ने पांच विकेट खोकर आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया और पांचवीं ट्रॉफी जीत ली। आखिरी गेंद पर रविन्द्र जडेजा ने चौका जड़कर मैच अपने नाम कर लिया।

इस मैच में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 96 रन साई सुदर्शन ने बनाए। वहीं, ऋद्धिमान साहा ने 54 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 39 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 21 रन बनाए। चेन्नई के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। पाथिराना को दो विकेट मिले। चाहर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 47 रन कॉन्वे ने बनाए, लेकिन सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया। गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने तीन और नूर ने दो विकेट लिए। आइए समझते हैं कैसे चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार फाइनल मैच अपने नाम किया।

मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी कर चेन्नई की टीम को दबाव में ला दिया था। आखिरी ओवर में 13 रन का बचाव करते हुए उन्होंने शुरुआती चार गेंद में सिर्फ तीन रन दिए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर चेन्नई को पांचवां खिताब जिता दिया। धोनी इस मैच में पहली गेंद में आउट हो गए थे। ऐसे में किसी दूसरे खिलाड़ी को मैच खत्म करने की जिम्मेदारी लेनी थी और जडेजा ने दिखाया कि एक दशक तक धोनी के साथ खेलने के बाद वह उनसे क्या सीखे हैं।बारिश की वजह से चेन्नई की टीम को फायदा मिला। ओवरों में कटौती हुई और 15 ओवर में चेन्नई के सामने 171 रन का लक्ष्य था। ओवर पांच कम हुए थे, लेकिन रन रेट ज्यादा नहीं बढ़ा था। चेन्नई के पास पूरे 10 विकेट थे। ऐसे में कॉन्वे और ऋतुराज ने तूफानी शुरुआत की। दोनों ने मिलकर चार ओवर के पावरप्ले में 52 रन जोड़ दिए। यहीं से चेन्नई की टीम अच्छी स्थिति में पहुंच गई।

171 रन का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम ने छह ओवर में बिना कोई विकेट खोए 72 रन बना लिए थे और अच्छी स्थिति में थी। इसके बाद स्ट्रेटजिक टाइम आउट हुआ और अगले ओवर में मैच पलट गया। नूर ने एक ही ओवर में दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने अपने शुरुआती दो ओवर में सिर्फ 12 रन देकर मैच में गुजरात की वापसी कराई। ऋतुराज और कॉन्वे के आउट होने के बाद चेन्नई का स्कोर 78/2 हो गया और दो नए बल्लेबाज क्रीज में थे। ऐसे में चेन्नई की टीम मुश्किल में आ गई।

अजिंक्य रहाणे इस मैच में चौथे ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन इससे उनकी बल्लेबाजी पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने अपनी शुरुआती चार गेंद में दो छक्के लगाकर जरूरी रन रेट बहुत ज्यादा नहीं होने दिया। अगला ओवर नूर का था और वह संभलकर खेले। इसके बाद राशिद के ओवर में दो चौके लगाकर उन्होंने चेन्नई का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया।

अपनी शुरुआती 11 गेंद में 26 रन बनाकर वह चेन्नई की टीम को फिर से मैच में खींच लाए। मोहित शर्मा ने उन्हें आउट किया, लेकिन इसके बाद दुबे ने लय पकड़ी और राशिद के स्पेल की आखिरी दो गेंदों में दो छक्के लगाकर चेन्नई को मैच में बनाए रखा। वहीं, रायुडू ने आठ गेंद में 19 रन की तूफानी पारी खेल, चेन्नई को और बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। रायुडू की पारी का असर यह हुआ कि लगातार दो गेंद में दो विकेट गंवाने के बाद भी चेन्नई की टीम मैच में बनी रही।