उत्तराखंड ब्रेकिंग : दो जिलों में भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता

0
83

टिहरी/चमोली: उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। लगातार भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत है। इस बार एक ही दिन में कुछ ही घंटों में दो जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

earthqik tehri

जानकारी के अनुसार पहला झटका टिहरी जिले में मसूस किया गया। सबसे पहले टिहरी में आठ बजकर 59 मिनट पर झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता 2.6 मापी गई। फिलहाल कहीं से भी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

earthqik chamoli

वहीं, चमोली जिले में भी भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। जिले में सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भूंकप आया। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई। झटके महसूस होने पर कुछ जगहों पर लोग घरों से बाहर निकल आए।