लखनऊ: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद से योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार एक्शन मोड में है। मामले में आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है।
वहीं, मुख्य आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद से जुड़े लोगों के खिलाफ भी एक्शन हो रहा है। इन लोगों को मदद पहुंचाने वालों पर कार्रवाई चल रही है। इस क्रम में यूपी सरकार ने तीन जेलों के अधीक्षकों को निलंबित कर दिया है।
महानिदेशक, कारागार एसएन साबत की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। प्रयागराज की नैनी जेल, बरेली जेल और बांदा जेल के अधीक्षक निलंबित किए गए हैं। प्रयागराज की नैनी जेल में उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा अली बंद है।
इसके अलावा गैंग के कई सदस्य भी यहां कैद हैं। वहीं, बरेली जेल में अतीक का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर और भाई अशरफ बंद हैं। बांदा जेल में मुख्तार अंसारी को रखा गया है। तीनों जेल में कैदियों को सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।