चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. राज्य में एक चरण में चुनाव होंगे, जिसके लिए 10 मई को मतदान होगा. राज्य की 224 विधानसभा सीटों के नतीजे 13 मई को आएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में कुल 5,21,73,579 वोटर हैं. कर्नाटक में 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं. 100 से ज्यादा उम्र के 16 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर घर से वोट कर सकेंगे.1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे. 224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ कर्मचारी तैनात रहेंगे.100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे.
नाव आयोग के मुताबिक राज्य में कुल 5,21,73,579 वोटर हैं. कर्नाटक में 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं. 100 से ज्यादा उम्र के 16 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर घर से वोट कर सकेंगे.1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे. 224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ कर्मचारी तैनात रहेंगे.100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे.