बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, बीते 24 घंटों में 1000 के करीब केस

0
101

देश में कोरोना के मामलों में कुछ इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 918 नए केस सामने आए हैं, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 2.08% जबकि वीकली पॉजिटिव रेट 0.86% है. भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या इस समय 6,350 है. एक्टिव मामलों की दर फिलहाल 0.01% है. हालांकि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 479 मरीज रिकवर भी हुए हैं।

इसके साथ ही कोरोना से रिकवर होने वालों की कुल संख्‍या 4,41,59,182 पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों में देश में कोराना के 44 हजार 225 टेस्‍ट किए गए, इसे मिलाकर अब तक 92.03 करोड़ टेस्‍ट हो चुके हैं.

देश में 126 दिन के बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 800 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. शनिवार के आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया था।

झारखंड और महाराष्ट्र ने कोरोना से एक-एक मौत की सूचना दी जबकि केरल से दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है. आंकड़ों से पता चलता है कि केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में वायरल संक्रमण के मामलों की संख्या सबसे अधिक है.

भारत के दैनिक औसत नए कोविड मामले एक महीने में छह गुना बढ़ गए हैं. करीब एक महीने पहले (18 फरवरी) औसत दैनिक नए मामले 112 थे, जबकि अब यह संख्‍या बढ़ते हुए 1 हजार के करीब पहुंच गई है.