देहरादून : त्योहारी सीजन में देहरादून से पूर्वांचल की ओर सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पद सकता है। देहरादून से चलने वाली ट्रेनों में अभी से सीटें फूल हो गई हैं। देहरादून से गोरखपुर और मुजफ्फरपुर जाने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस में वेटिंग का आंकड़ा 350 के पार पहुंच गया है। यही हाल हावड़ा व उपासना एक्सप्रेस का भी है।
ट्रेनों में वेटिंग
देहरादून-हावड़ा कुंभ
तिथि, स्लीपर, थर्ड AC, सेकेंड एसी, प्रथम AC
दो मार्च, 196, 93, 40, 7
तीन मार्च, 258, 119, 58, 13
पांच मार्च, 231, 96, 44, 17
छह मार्च, 196, 76, 39, 7
देहरादून-हावड़ा उपासना
तिथि, स्लीपर, थर्ड AC, सेकेंड एसी, प्रथम AC
चार मार्च, 282, 115, 62, 10
देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा
तिथि, स्लीपर, थर्ड AC, सेकेंड AC, प्रथम AC
दो मार्च, 291, 99, 31, 2,
चार मार्च, 367, 150, 76
सात मार्च, 153, 37, 8
देहरादून-वाराणसी जनता
तिथि, स्लीपर, थर्ड AC, सेकेंड AC, प्रथम AC
पांच मार्च, 198, 65, 17, 6
छह मार्च, 162, 57, 22, 4