अवतार की आंधी में भी संभली दृश्यम-2, कमाई का सिलसिला जारी

0
125

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 के कलेक्शन में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म की कमाई में आए इस बदलाव का कारण हॉलीवुड की अवतार 2 को माना जा रहा है। हालांकि, दृश्यम 2 अब तक अपनी लागत और मुनाफा दोनों निकाल चुकी है।

साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार अवतार 2 से टक्कर मिलने के बाद भी दृश्यम 2 मैदान में टिके रहने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है और जितना हो सके उतना कलेक्शन करने की कोशिश कर रही है।

अजय देवगन, अक्षय खन्ना और तब्बू स्टारर दृश्यम 2 मलयालम फिल्म का रीमेक है। फिल्म के पहले पार्ट ने अपने सस्पेंस और थ्रिल से दर्शकों को ऐसा इंप्रेस किया था कि दृश्यम 2 आते ही बॉक्स ऑफिस पर राज करने लगी। फिल्म को सिनेमाघरों में डेरा डाले हुए अब एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। इसके साथ ही फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।