उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह-सुबह बड़ा हादसा, खाई में गिरा वाहन, एक घायल, दो लापता

0
75

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उत्तरकाशी जिले के चामी और बर्नीगाड़ के बीच का है, जहां एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर घायल बताया जा रहा है। जबकि, 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद SDRF और आपातकालीन सेवा 108 मौके के लिए रवाना हो गई है। घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।जबकि, 2 लापता लोगों की तलाश के लिए SDRF रेस्क्यू अभियान शुरू करने जा रही है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति घायल और दो व्यक्ति लापता हैं।

 

घायल व लापता लोगों के नाम

1- सतीता रावत 510 रमेश रावत Rio राजा रोड़ सेलाकुई देहरादून उम्र – 40 वर्ष लभगभ (घायल) वाहन स्वामी / चालक, वाहन संख्या – UK07 FC – 1215

2- सन्दीप पुण्डीर निवासी जमनपुर सेलाकुई – (लापता) 3- जितेन्द्र ध्यानी, निवासी सिंहनीवाला (लापता)