हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। स्कूल, दफ्तरों से लेकर जेल भी कोरोना फिर पैर पसार रहा है। अब हरिद्वार जिला जेल में 43 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल में 28 व 29 जुलाई को हेपेटाइटिस की जांच के लिए लगाए गए शिविर में कैदियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। जिनमे 43 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जानकारी के अनुसार, जिला कारागार में इस समय 1250 से ज्यादा पुरुष और 60 से अधिक महिला बंदी हैं। बताया गया कि, जेल में हेपेटाइटिस की जांच के लिए 2 दिन का शिविर लगाया गया था।
शिविर में कैदियों के सैंपल लिए गए थे, इस दौरान कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जबकि किसी भी कैदी में कोरोना के लक्षण नहीं थे। सभी पॉजिटिव संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है।