स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी हुए इस महामा’री के शिका’र, दूसरे टेस्ट में पाए गए कोरो’ना पॉज़ि’टिव

0
284

कोरो’नावाय’रस का संक’ट देश भर में छाया हुआ है। इस वाय’रस के चलते देश में बहुत सी मौ’तें हो रही रही। देश के लगभग सभी राज्य इस वाय’रस से प्रभा’वित है। वहीं इससे बहुत ज़्यादा प्रभावि’त होने वाला राज्य दिल्ली है। बता दें कि दिल्ली में रोज़ाना बहुत से कोरो’ना के नए मामलों की पुष्टि हो रही है। ऐसे में खबर है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) को भी कोरो’ना ने अपने च’पेट में ले लिया है। खबर के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र की भी कोरो’ना रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई है। बता दें कि तेज बुखा’र और सांस लेने में परे’शानी के कारण उनको दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्‍पेशलियटी हॉस्पिट’ल में भर्ती किया गया था। कोरो’ना के लक्षण देखते हुए उनकी कोरो’ना जांच भी की गई। पहली बार में तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव अाई लेकिन जब उनका दूसरा टेस्ट किया गया तो वह कोरो’ना पॉज़िटिव पाए गए।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री को अभी भी बु’खार और ऑक्सीजन की कमी की परेशा’नी है। हालाकि उनका इलाज राजीव गांधी सुपर स्‍पेशलियटी हॉस्पिट’ल में ही चल रहा है। वहीं खबर यह भी है कि इससे पहले आदमी पार्टी की कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक आतिशी को भी कोरो’ना संक्र’मित पाया गया था। आतिशी का कहना है कि 16 जून को कोरो’ना के लक्षण देखते हुए उन्होंने अपना टेस्ट करवाया। 17 जून को रिपोर्ट अाने के बाद पता चला कि वह भी कोरो’ना पॉज़िटिव हैं। जिसके चलते उन्होंने खुद को सेल्फ क्वारां’टिन कर लिया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से आतिशी कोरो’ना के मामलों को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ काम कर रहीं थीं। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी तबियत बिगड़ी थी। जिसके चलते उन्होंने खुद को कवरां’टाइन भी किया। हालाकि उनकी कोरो’ना जांच नेगेटिव पाई गई।
images 59 1
वहीं बात करे दिल्ली के मौजूदा हालातों कि तो दिल्ली में ये संक्रम’ण बहुत तेज़ी से फैल रहा है। दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1647 नए मामले सामने आए है। जिसके चलते दिल्ली में संक्र:मित लोगों की संख्या भी 42829 पहुंच गई है। वहीं इस वाय’रस से म’रने वालों की संख्या भी 1400 हो गई है। हालाकि केजरीवाल सरकार द्वारा इस संक्रम’ण को रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है। बता दें कि CM अरविंद केजरीवाल और LG अनिल बैजल द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञों के साथ बातचीत की गई। जिसमें कोरो’नावाय’रस की रोकथाम पर चर्चा हुई।