कोरो’ना वाय’रस के बढ़ते मामलों को देख दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का आया बयान, लॉ’क डा’उन को ना….

0
628

देश भर में कोरो’नावाय’रस का केह’र थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज़बरोज कोरो’नावाय’रस के अधिक संख्या में मामले सामने आ रहे है और हाल ही में इस वाय’रस के बचाव के लिए जारी किए गए लॉ’क डा’उन भी सरकार के निर्देशों द्वारा ख’त्म कर दिया गया है। वहीं दिल्ली में इस वाय’रस के बढ़ते मामलों को देख लॉ’क डा’उन बढ़ाने की मांग की गई थी। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान आया है। उन्होंने अपने बयान में लॉ’क डा’उन को ना बढ़ाने की बात की है। बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि “पिछले काफी दिनों से केस करीब 2 हफ्ते में डबल हो रहे हैं। कम्युनिटी स्प्रेड टेक्निकल टर्म वो केंद्र फैसला लेती है।” हालाकि हाईकोर्ट की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि ”कोरो’ना पिछले 100 साल के बाद एक ऐसी बीमा’री आई है। इसको कहीं ज़्यादा कहीं कम कहना ठीक नहीं है। स्पै’निश फ्लू भी एक तरह का कोरो’ना वाय’रस था।”

वहीं MCD के आ’रोपों पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि “को’विड प्रोटोकॉल से जिनका संस्कार किया जाता है एक जिनकी को’विड से मौ’त होती है दूसरा जिनका को’विड सस्पेक्ट की तरह मौ’त होती है। दोनों का कोरो’ना प्रोटोकॉल से दाह संस्कार किया जाता है। रिपोर्टिंग अस्पता’ल करते हैं कई बार लेट हो जाता है। अगर MCD के पास जानकारी हैं तो हमारे पास भेज दें। सिर्फ आंकड़े हैं और जानकारी नहीं तो कैसे कह सकते हैं।” शम’शान घा’ट की वाय’रल हुई विडियों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि “अंति’म संस्का’र के मैनजमेंट की ज़िम्मेदारी MCD की होती है।”
images 32 2
इसके साथ ही उन्होंने अस्प’तालों में ICU बेड पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि “अपनी तरफ से पूरी तैयारी करेंगे, केंद्र से भी अपील करेंगे कि उनके अस्पता’लों में करीब 13 हज़ार ICU बेड हैं। उनका भी इस्तेमाल करें।” MCD के अस्पता’लों द्वारा किए जा रहे को’विड 19 के इलाज के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि “MCD के पास अगर अस्पता’ल हैं तो वो आज से शुरू कर सकते हैं को’विड का इलाज… जैसे केंद्र ने किया… हम MCD को टेकओवर तो कर नहीं रहे हैं। बड़े पैमाने पर बैंक्वेट हॉल स्टेडियम को तैयार कर रहे हैं। को’विड डेडिकेटेड के अलावा नॉन-को’विड अस्पता’लों को भी ऑक्सिजन बेड लगाने का निर्देश दिया है।”