40 सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात

0
218

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यभार संभालते ही अपने पुराने वादों को पूरा करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी ने बुधवार को 40 सांसदों के ग्रुप से आज सुबह प्रधानमंत्री निवास पर मुलाकात की। आगे भी इस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग ग्रुप में सांसदों से मुलाकात करेंगे। अपने पिछले कार्यकाल में भी प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों के ग्रुपों से मुलाकात की थी। इस बार भी पीएम मोदी यह सिलसिला जारी रखेंगे। अपने घर पर मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने सभी सांसदों से कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसदों से उनके संसदीय क्षेत्र के बारे में चर्चा की। इसके अलावा सांसदों को पीएम मोदी ने यह भी बताया कि सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्रों में कैसे काम करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को सत्र के दौरान संसद में मौजूद रहने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि संसद के काम में सांसदों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सांसदों से कहा कि उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में भी लोगों से लगातार संपर्क में रहना चाहिए और उनकी समस्याओं के बारे में ध्यान देना चाहिए।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए सांसदों को 7 ग्रुप में बांटा गया था। सांसदों को युवा, एसटी-एससी, ओबीसी, महिला और अन्य वर्गों में बांटा गया था। मुलाकात में आसानी के लिए सांसदों को अलग-अलग ग्रुप में विभाजित किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी बैठकों के दौरान राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों के सांसदों से मुलाकात करेंगे। संसदीय मामलों के संबंध में उनसे बातचीत भी की जाएगी। इन सांसदों में अल्पसंख्यक सांसदों का भी जिक्र है।