कोरो’नावाय’रस के महामा’री में देश भर में आतं’क मचा रखा है। छोटे से लेकर बड़े तक और गरीब से लेकर अमीर सभी लोगों को इस वाय’रस ने अपने च’पेट में लिया है। बता दें कि बॉलीवुड में भी इस वाय’रस की वजह काफी महान हस्तियों की मौ’त हो चुकी है। इस परे’शानी भरे माहौल में खबर आई है कि कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja ) की भी मौ’त हो चुकी है। हार्ट अटैक की वजह से 39 साल की उम्र में ही कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा की मृ’त्यु हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार को सीने में द’र्द होने के कारण उन्हें अस्पता’ल में भ’र्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि हा’र्ट अटै’क की वजह से आज शाम को उनकी मृ’त्यु हुई।
फिल्म विश्लेषक रमेश बाला ने अपने कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) की मौ’त की खबर देते हुए ट्वीट किया, “कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा का हा’र्ट अटै’क की वजह से आज नि’धन हो गया है…शॉकिंग…वे सिर्फ 39 वर्ष के थे। वह एक्टर ध्रुव सरजा के भाई थे और एक्टर अर्जुन के भतीजे थे। उनके परिवार के साथ संवेदना। भगवान उनकी आ’त्मा को शां’ति दे।”
कन्नड़ एक्टर अलु शिरिष ने भी एक्टर चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) की मौ’त पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा के आकस्मिक नि’धन से स्तब्ध हूं। वह सिर्फ 39 साल का था। सरजा फैमिली के साथ मेरी संवेदनाएं। चिरू भगवान आपकी आ’त्मा को शांति दे।” बता दें कि एक्टर चिरंजीवी सरजा ने सिन्नगा, चिर्रू,अम्मा आई लव यू जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया।