31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के विचार में उद्धव ठाकरे की सरकार,वरिष्ठ कैबिनेट की बैठक में….,

0
285

देश में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता ही जा रहा है।ऐसे में महाराष्ट्र में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए उद्धव ठाकरे की सरकार ने 17 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन 0.3 को 31 मई तक बढ़ाने का संकेत दिया है। गुरुवार को अपने वरिष्ठ कैबिनेट सदस्यों के साथ बैठक में उद्धव ठाकरे की सरकार ने कुछ बड़े शहरों जैसे मुंबई महानगर क्षेत्र,पुणे,मालेगांव, और औरंगाबाद आदि में 31 मई तक लॉकडाउन कायम रखने पर विचार कर रही।

जा’नकारी के लिये आपकों बता दें कि,बैठक में मौजूद एक मंत्री ने कहा कि सरकार सर्वसम्मति से 18 मई से कुछ छूट देने के लिए तैयार थी, क्योंकि कोरोना महामारी से लड़ने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी फिर से शुरू किया जाना जरूरी है।लिहाज़ा बैठक में कहा गया कि जहां भी 50 से अधिक केस हैं वहां पर किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी। बैठक में बताया गया कि ग्रीन जोन वाले इलाकों को अधिक छूट दी जा सकती है।

बता दें कि,सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही थी।ज़ाहिर है कि, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है आम लोगों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी भी ज्यादा संख्या में कोरोनावायरस से ग्रसित है।बुधवार रात तक महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 25,922 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 975 लोगों की मौत हो चुकी है।अकेले मुंबई में संक्रमण के 15,747 मामले हैं और 596 लोगों की मौत हुई हैं।