2014 जैसा शानदार प्रदर्शन करेगी भाजप – राम माधव

0
258

नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव 2019 के पांच चरणों का मतदान हो चुका है। बीजेपी, कांग्रेस और महागठबंधन अपनी-अपनी सरकारें बनाने का दावा कर रहे हैं। मंगलवार को बीजेपी के महासचिव राम माधव ने मीडिया से बात करते हुए एक फिर दावा किया कि, केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि, अपने कैडरों से मिली ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक इस चुनाव में भी बीजेपी 2014 की तरह अच्‍छा करेगी। लेकिन उसे और बेहतर प्रदर्शन के लिए एनडीए के साथ मिलना होगा। राम माधव ने कहा कि अगर बीजेपी एनडीए के साथ होगी तो वो 2014 से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी और एक मजबूत सरकार का गठन होगा।

बता दें कि हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में राम माधव ने इस बात की संभावना जताई है कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा को अन्य सहयोगियों की जरूरत पड़ सकती है। ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि इस चुनाव में भाजपा बहुमत से पीछे रह सकती है और उन्होंने माना कि हो सकता है 2014 जैसी स्थिति इस बार ना हो। हालांकि उन्होंने भरोसा जताया किएनडीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा। राम माधव के इस बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर भारत के राज्यों में भाजपा को झटका लग सकता है। राम माधव का आकलन है कि पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल में भाजपा को फायदा होगा। ऐसे में अपने मौजूदा सहयोगियों के अलावा भाजपा को अन्य सहयोगी पार्टियों की जरूरत होगी।

तीसरे मोर्चे को लेकर केसी राव की कोशिशों पर बोलते हुए मंगलवार को राम माधव ने कहा कि, मुझे पता है कि केसीआर (तेलंगाना के सीएम) की आकांक्षा किंग मेकर बनने की है। उनके बेटे और पार्टी तेलंगाना में कह रहे हैं कि हम किंगमेकर बनेंगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हमारे पास पहले से ही किंग है, हमें किंगमेकर की जरूरत नहीं है। बता दें कि, सोमवार को केसी राव ने केरल के सीएम पिनरई विजयन से मुलाकात की थी। यही नहीं वह दक्षिण की कई पार्टियों के नेताओं के साथ जल्द ही मुलाकात करने वाले हैं।