हिंदू था आजाद भारत का पहला आतंकी : कमल हासन

0
219

नई दिल्ली – अभिनेता से नेता बने कमल हसन ने एक विवादित बयान दे दिया है कमल हसन ने विवादित बयान देने वाली नेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं बताया जा रहा है कि उन्होंने रविवार की रात को तमिलनाडु में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजाद भारत का पहला आतंकी हिंदुत्व उसका नाम नाथूराम गोडसे था और वहीं से देश के आतंकवाद की शुरुआत हुई है।

बताया जा रहा है कि मकर निधि मनीम के संस्थापक कमल हासन ने कहा है कि मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है बल्कि मैं यह बात महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं मैं उस हत्या का जवाब खोजने आया हूं जिसका में एक स्वाभिमानी भारतीय हूं जो सामान्यता वाला भारत चाहता था आपको बता दें कि नाथूराम गोडसे ने भारत व्रत के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गांधी की हत्या करी थी और उसी को लेकर सवाल खड़े करते हुए कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को भारत का पहला हिंदू आतंकवादी बताया है।

भैया को दादी की मीडिया में आई खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में भी कमल हसन की शिकायत दर्ज कराई है वहीं पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से इस बात पर बाबत अर्जी देते हुए कमल हसन पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी करी है।

वहीं आपको बता दें कि इस मामले को लेकर चुनाव के आखिरी चरण 19 मई को तमिलनाडु की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान भी होना है।