हल्द्वानी: हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मंडी बाईपास के समीप जंगल में आज शाम हल्दूचौड़ दौलिया निवासी 19 वर्षीय छात्र का शव बरामद हुआ है। स्थानीय युवक का शव जंगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। सीओ सीटी नितीश लोहनी ने भी मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम को दिशा निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार मोटाहल्दू स्थित ग्राफिक ईरा के छात्र का शव आज शाम जंगल में मिलने पर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। कुछ ही देर में कोतवाली की मंडी चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू हुए। कुछ ही देर में सीओ सीटी नितिश लोहनी भी मौके पर पहुंच गए।
शव की शिनाख्त हल्दूचौड़ दौलिया निवासी 19 वर्षीय हिमांशु पांडे के रूप में की गई। पुलिस टीम द्वारा युवक शव कब्जे में लेकर उसके पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है। पुलिस की सूचना पर मृतक युवक के परिजन भी पहुंचे मौके पर पहुंच गए। इस मामले को लेकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम से सैंपल और एविडेंस जुटाए हैं।