स्मृति ईरानी को जीत की बधाई देकर राहुल गांधी बोले अमेठी का रखें ख्याल

0
257

नई दिल्ली – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेठी लोकसभा सीट से अपनी हार मान ली है. राहुल गांधी ने अमेठी से अपनी हार कबूली और स्मृति ईरानी की जीत पर बधाई दी. खास बात है कि अमेठी सीट पर हार-जीत के औपचारिक ऐलान से पहले ही राहुल गांधी ने खुद हार मान ली है. दरअसल, राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी से काफी पीछे चल रहे हैं. हालांकि, वह वायनाड सीट से आगे चल रहे हैं. इससे पहले लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को भारी जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है।

अमेठी कांग्रेस परिवार की परंपरागत सीट में शुमार है। अमेठी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हैं। पिछली बार की तरह ही इस बार भी राहुल गांधी का मुकाबला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है। बीजेपी ने एक बार फिर से स्मृति ईरानी को राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा है। हालांकि, पिछली बार स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा था। राहुल गांधी इस बार अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।