वाशिंगटन – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सेना सचिव मार्क इस्पर को अगला रक्षा सचिव मनोनीत करेंगे। यह घोषणा व्हाइट हाउस ने की। कार्यवाहक रक्षा सचिव पैट्रिक शनहान के इस्तीफे के तीन दिन बाद शुक्रवार को यह घोषणा की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति पेंटागन के कंप्ट्रोलर डेविड नॉरविस्ट को उपरक्षा सचिव नामित करेंगे और सेना के अंडर सेक्रेटरी रयान मैकार्थी को सेना सचिव मनोनीत करेंगे।
ट्रंप ने मंगलवार को ट्विटर पर कहा था कि शनहान ने रक्षा क्षेत्र पर विचार करने से मना कर दिया है, एक पोस्ट जिसे सीनेट की पुष्टि की आवश्यकता है और लगभग छह महीने से खाली है, क्योंकि जेम्स मैटिस ने व्हाइट हाउस के साथ नीतिगत मतभेदों पर इस्तीफा दे दिया था।
शनहान ने अपने परिवार के चारों ओर हिंसा के आरोपों के कारण इस्तीफा दे दिया था।