सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा कांग्रेस के 5 और विधायकों ने खटखटाया

0
376

नई दिल्ली – कर्नाटक के पांच और विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इन विधायकों ने याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से स्पीकर को उनके इस्तीफे स्वीकार करने का निर्देश देने की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट में जिन विधायकों ने याचिका दायर की है, उनमें रोशन बेग, एमटीबी नागराज, आनंद सिंह, सुधाकर और मुनिरत्ना शामिल हैं। इससे पहले 10 विधायक इसी मांग के साथ याचिका दायर कर चुके हैं। पिछली 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में विधायकों के इस्तीफे के मामले में फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। कोर्ट ने 15 जुलाई को अगली सुनवाई करने का आदेश दिया है। तब तक न इस्तीफे पर फैसला लिया जाएगा और न ही विधायकों को सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया जाएगा।