शाहरुख होंगे मेलबर्न के फिल्म फेस्ट में मुख्य अतिथि

0
288

मेलबर्न – अभिनेता शाहरुख खान मेलबर्न के 10वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

विक्टोरिया राज्य सरकार द्वारा इंडियन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मेलबर्न में 8 से 17 अगस्त के बीच किया जाएगा। इस साल फेस्टिवल की केंद्रीय थीम ‘हौसला’ है। किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख आधिकारिक रूप से 8 अगस्त को अन्य अतिथियों और फेस्टिवल निदेशक मीतू भौमिक लांगे के साथ आयोजन का उद्घाटन करेंगे। वह न्यौते से खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बयान दिया, “इस साल फेस्टिवल की थीम ‘हौसला’ से मैं काफी आनंदित हूं।”