शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने योगी सरकार को 40 दिनों का अल्टीमेटम दिया

0
46

वाराणसी: ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उत्तर प्रदेश सरकार को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने मांग की है कि अगले 40 दिनों के भीतर गाय को ‘राज्यमाता’ (राज्य माता) का दर्जा दिया जाए और राज्य से बीफ निर्यात पर तत्काल पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।

शंकराचार्य ने कहा, “देश के कुल बीफ निर्यात का लगभग 40 प्रतिशत उत्तर प्रदेश से होता है। कुर्सी के लोभ में यह पाप किया जा रहा है। सनातनी हिंदुओं पर डंडा बरसाना बंद कीजिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन ने उनसे शंकराचार्य होने का प्रमाण मांगा था, जो उन्होंने उपलब्ध करा दिया। अब सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुद को ‘सच्चे हिंदू’ साबित करने का समय दिया गया है।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अल्टीमेटम देते हुए कहा, “हम आपको 40 दिन का समय दे रहे हैं। यदि 10 मार्च तक ये मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 11 मार्च को लखनऊ में सभी संत-महंत, आचार्य और संत समाज एकत्र होंगे तथा कड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। आगे का निर्णय संत समाज लेगा।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो मुख्यमंत्री को ‘छद्म हिंदू’ या ‘नकली हिंदू’ घोषित करने को बाध्य होना पड़ेगा।

शंकराचार्य ने प्रशासन द्वारा माफी मांगने के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा, “माफी मांगने का तरीका होता है। प्रशासन लालच दे रहा था कि नहा लीजिए, फूल बरसाएंगे, लेकिन मैंने मना कर दिया। अब प्रमाण देने की बारी सरकार की है।”

यह बयान प्रयागराज माघ मेले में प्रशासन से हुए विवाद के बाद आया है, जहां शंकराचार्य के शंकराचार्य पद पर सवाल उठाए गए थे। गौ-रक्षा और सनातन धर्म की रक्षा को लेकर संत समाज में बढ़ती नाराजगी के बीच योगी सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here