मुंबई – प्रधानमंत्री पर बन रही फिल्म का एक और पोस्टर सामने आया है। इसमें विवेक ओबेरॉय नौ अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। अभिनेता विवेक ओबेरॉय इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में दिखेंगे। पोस्टर को तरण आदर्श ने ट्वीट किया है। फिल्म अप्रैल में रिलीज हो सकती है।
फिल्म के पहले पोस्टर को जनवरी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 23 भाषाओं में जारी किया था। सोमवार को पीएम मोदी की बायोपिक का एक और पोस्टर लॉन्च होना था लेकिन मनोहर पर्रिकर के निधन की वजह से इसे मुल्तवी कर दिया गया।
विवेक ओबेरॉय इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोज जोशी अमित शाह की भूमिका में हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गुजरात के कई हिस्सों में की गई है। फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, जरीना वहाब और बरखा बिष्ट भी नजर आएंगे। फिल्म 12 अप्रैल 2019 को रिलीज हो रही है। फिल्म को ‘सरबजीत’ और ‘मैरी कॉम’ के डायरेक्टर ओमंग कुमार निर्देशित कर रहे हैं। एस सिंह, आनंद पंडित और सुरेश ओबेरॉय मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
ऐसा दावा किया जा रहा है कि फिल्म में नरेंद्र मोदी की युवावस्था में आरएसएस के स्वंयसेवक होने से प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है। जीवन में जो अहम राजनीतिक पड़ाव रहे हैं उसे दिखाया गया है। फिल्म में उनके घर छोड़ने, गुजरात का सीएम बनने और फिर पीएम बनने का भी जिक्र है।