विपक्ष पर भाजपा का तेजबहादुर के वायरल वीडियो को लेकर हमला

0
184

नई दिल्ली – भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव के एक विवादास्पद वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी(सपा) और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) गठबंधन समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि कल से चल रहे एक वीडियो में तेज बहादुर कह रहा है कि 24 घंटे में मोदी को मरवा दूंगा, 50 करोड़ रुपये दिलवा दो। दुर्भाग्य की बात यह है कि कल से वीडियो वायरल है, इसके बावजूद न तो विपक्ष के नेता और न ही मीडिया में इसको लेकर कोई चर्चा है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रायोजित थप्पड़ों की गूंज महीनों तक सुनाई देती है लेकिन देश के प्रधानमंत्री को मरवाने की साजिश पर कोई बात नहीं हो रही। उन्होंने सपा-बसपा समेत अन्य विपक्षी दलों से सवाल किया कि इस बारे में वह मौन क्यों हैं। क्या विपक्ष तेज बहादुर की इन बातों से सहमत है ?

पात्रा ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बीते दिन तेज बहादुर की प्रशंसा कर रहे थे, क्या अब वे इस वीडियो को देखने के बाद देश से माफी मांगेंगे? उन्होंने कहा कि ऐसा कोई वीडियो किसी नामदार के नाम पर होता तो क्या विपक्ष इसी भांति चुप्पी साधे रहता।

पात्रा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के विषय में प्रधानमंत्री मोदी ने सत्य कहा और आज तक उसकी गूंज चल रही है। विपक्ष का एक-एक नेता देश के प्रधानमंत्री को गालियां दे रहा है ।