लोगों के अकाउंट में 15 लाख रुपये आएंगे ऐसा कभी नहीं कहा :राजनाथ सिंह

0
261

नई दिल्ली – 2019 लोकसभा चुनावो को लेकर बयानों का सिलसिला तेज होता जा रहा है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भाजपा ने 2014 में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कभी भी लोगों के बैंक खातों में 15 लाख रुपए ट्रांसफर करने का वादा नहीं किया था।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- कभी नहीं कहा कि 15 लाख रुपये (लोगों के खातों में) आएंगे। हमने कहा था कि हम काले धन के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और काले धन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह हमारी सरकार थी जिसने काले धन को लेकर एसआईटी बनाई। गौरतलब है कि राजनाथ का बयान ऐसे समय में आया है जब भारत के लोगों को लुभाने के लिए विपक्षी दल भाजपा को झूठे वादे करने के लिए आलोचना कर रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि 2014 लोकसभा चुनावों के पहले भी ऐसे झूठे वादे किए गए थे।गौरतलब है कि विदेशों में जमा काला धन लाना 2014 के चुनावों में से एक प्रमुख मुद्दा था और भाजपा ने विदेशी बैंकों में जमा काले धन पर नकेल कसने का वादा किया था। इस साल के घोषणापत्र में समानांतर अर्थव्यवस्था पर नकेल कसने का जिक्र है। वहीं विपक्ष खासतौर से कांग्रेस पार्टी 2019 लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा पर आरोप लगा रही है कि काले धन को वापस लाने का वादा बीजेपी ने पूरा नहीं किया है।