रविकिशन गोरखपुर में बनाना चाहते हैं फिल्म सिटी

0
350

मुम्बई : गोरखपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद एवं लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता रविकिशन ने शुक्रवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश के उन युवाओं के लाभ के लिए हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर गोरखपुर में एक फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं जो फिल्मों में करियर बनाने के सपने देखते हैं।

रविकिशन ने कहा कि वह भोजपुरी भाषा और संस्कृति के प्रचार एवं संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं। रविकिशन ने शुक्रवार को कहा, मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर को उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ शहरों में से एक बनाना चाहता हूं।