योगी आदित्यनाथ पर भड़के आजम खान

0
307

नई दिल्ली – समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने खुद को भू-माफिया कहे जाने पर नाराजगी जताई है। आजम खान ने कहा है कि सरकार ने मुझे भू-माफिया कहा है इसके लिए सरकार को माफी मांगनी चाहिए। रामपुर के डीएम ने खुद मुझे भू-माफिया कहा है।

सपा सांसद ने कहा है कि आज मुझे भू-माफिया कहा गया है, क्या कल को मदन मोहन मालवीय और मौलाना आजाद को भी भू-माफिया कहा जाएगा। गौरतलब है कि दो दर्जन से भी ज्यादा मामलों में फंसे आजम खान अपने राजनीतिक जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं।

पिछले कुछ वक्त में उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, सपा नेता के पैतृक शहर रामपुर का जिला प्रशासन अब राज्य सरकार के ‘एंटी-भू माफिया’ पोर्टल पर आजम खान को भूमि माफिया के रूप में शामिल करने पर विचार कर रहा है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2017 में सत्ता संभालने के तुरंत बाद ही सीएम योगी ने भू-माफिया की पहचान करने और जमीन कब्जाने से संबंधित लोगों की शिकायत दर्ज कराने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की थी। पुलिस के मुताबिक नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य आजम खान पर 30 से भी ज्यादातर मामले दर्ज हैं। जिनमें सबसे ज्यादा मामले सरकारी जमीन और गरीबों की जमीन हथियाने से जुड़े हैं।

साथ ही सपा सांसद ने पूर्व सपा सांसद नीरज शेखर के बीजेपी में शामिल होने पर भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि नीरज शेखर के बीजेपी में जाने का बहुत दुख है। चंद्रशेखर जैसे देश के बड़े लोगों के बेटों को अपने पिता के नाम और वैचारिक विरासत का ख्याल करना चाहिए।

सोमवार को सपा से इस्तीफा देने वाले नीरज शेखर मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए। वह पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। वह पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे हैं। बलिया से सांसद रहे चंद्रशेखर के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया था, जिसमें उनके बेटे नीरज शेखर ने जीत हासिल की थी। 2009 के लोकसभा चुनाव में भी नीरज को जीत मिली लेकिन 2014 के चुनाव में नीरज हार गए थे। इसके बाद सपा ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दे दिया था।