कोलकाता – पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को मंत्र पढ़ने में अपना मुकाबला करने की चुनौती दी है। मंगलवार को कोलकाता में बनर्जी ने कहा, पूजा का मतलब सिर्फ तिलक लगा लेना नही होता ना ही इससे पूजा पूरी हो जाती है। अमित बाबू और मोदी बाबू आएं और मुझसे मंत्र पढ़ने का मुकाबला कर लें कॉम्पटीशन करें। पता चल जाएगा कि संस्कृत ज्यादा आती है और किसे कितने मंत्र आते हैं।
ममता बनर्जी ने कोलकाता में खुद को हिन्दुओं की हितैषी कहने पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ दिखावा करते है। बार-बार मंदिर जाकर पूजा को भी दिखावे की तरह ही करते हैं। अगर उन्हें मंत्र आते हैं तो मुझसे मुकाबला कर लें। ममता ने कहा कि भाजपा सालों से अयोध्या में मंदिर की राजनीति कर रही है लेकिन कभी इसे नहीं बना पाई क्योंकि वो मंदिर को राजनीतिक फायदे की तरह से इस्तेमाल करती है।
तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधती रहती है। इससे पहले राफेल में भ्रष्टातार और सीबीआई के राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप भी वो मोदी पर लगा चुकी हैं। वो भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशें भी लगातार करती रही हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव के चलते ममता बनर्जी और भाजपा नेता एक बार फिर एक-दूसरे पर हमलावर हैं। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं। यहां सात चरणों में चुनाव होंगे। टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस के अलावा भाजपा भी इस चुनाव में राज्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है।