मुस्लिम समुदाय किसी की भीख पर नहीं जी रहा : ओवैसी

0
261

नई दिल्ली – ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी को जीत इसलिए मिली, क्योंकि वहां पर 40 प्रतिशत आबादी मुसलमान हैं।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष देश में मुसलमानों के लिए जगह चाहते हैं, किन्तु वे यह नहीं जानते कि मुस्लिम समुदाय किसी की भीख पर नहीं जी रहा है। तेलंगाना के हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने रविवार को आयोजित की गई एक जनसभा में कहा है कि 15 अगस्त, 1947 को जब देश आजाद हुआ तो हमारे बड़े बुजुर्गों ने सोचा था कि यह एक नया भारत होगा।

यह भारत स्वतंत्र, गांधी, नेहरू, आंबेडकर और उनके करोड़ों अनुयायियों का होगा। ओवैसी ने कहा कि, ‘मुझे अभी भी उम्मीद है कि हमें इस देश में अपना अधिकार मिलेगा। हमें भीख नहीं चाहिए, हम आपकी भीख पर नहीं जीना चाहते।’ न्यूज़ ट्रैक पर छपी खबर के अनुसार, ओवैसी ने कहा कि, ‘आप कांग्रेस और दूसरी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां छोड़ना नहीं चाहते, किन्तु स्मरण रहे कि उनके पास ताकत और सोच नहीं है, वे कठोर परिश्रम भी नहीं करते।’

ओवैसी ने सवाल किया कि, भाजपा कहां हारी है? फिर इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा हारी है। वहां कौन है? पंजाब में सिख अधिक हैं। देश में भाजपा को और कहां हार मिली? भाजपा केवल क्षेत्रीय पार्टियों से हारी है, कांग्रेस से नहीं।