भारतीय सेना को ‘मोदीजी की सेना’ कहने वाला देशद्रोहीः वीके सिंह

0
237

नई दिल्ली – केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और पूर्व थल सेना प्रमुख वीके सिंह ने कहा है कि भारतीय सेना को ‘मोदीजी की सेना’ कहना गलत ही नहीं है, बल्कि जो लोग ऐसा कहते हैं वो देशद्रोही हैं। वीके सिंह ने ये बयान बीबीसी के साथ बातचीत के दौरान दिया है।

बता दें, बीते रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में चुनावी रैली के दौरान भारतीय सेना को ‘मोदीजी की सेना’ कह दिया था। योगी गाजियाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार वीके सिंह के पक्ष में चुनावी रैली करने पहुंचे थे। बाद में इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया, विपक्ष की आलोचनाओं के साथ-साथ चुनाव आयोग ने भी इस बयान को लेकर योगी आदित्यनाथ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

गाजियाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद वीके सिंह ने सीएम योगी के भारतीय सेना को ‘मोदीजी की सेना’ कहने के सवाल पर कहा अगर कोई कहता है कि भारत की सेना, मोदीजी की सेना है, तो वो गलत ही नहीं है।।।पर वो देशद्रोही भी है। भारत की सेनाएं, भारत की हैं, किसी पॉलिटिकल पार्टी की नहीं हैं।

वीके सिंह से जब ये पूछा गया कि मोदी सरकार में सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है, तो क्या ऐसे में सेना को मोदीजी की सेना कहा जा सकता है, इस पर उन्होंने कहा भारत की सेना की अगर आप बात करते हैं, तो सिर्फ भारत की सेना की बात करें। अगर आप राजनीतिक कार्यकर्ताओं की बात करें, जिसको कई बार हम मोदीजी की सेना, भारतीय जनता पार्टी की सेना बोल सकते हैं। लेकिन उसमें और भारत की सेना में फर्क है।

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस हफ्ते के शुरू में गाजियाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान की गई उनकी ‘मोदी जी की सेना’ टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

आयोग के सूत्रों ने कहा कि आदित्यनाथ ने राजनीतिक प्रचार अभियान से सशस्त्र बलों को दूर रखने के चुनाव आयोग के परामर्श का उल्लंघन किया है। आदित्यनाथ को शुक्रवार शाम तक जवाब देने के लिए कहा गया है। चुनाव आयोग ने गाजियाबाद के डीएम की ओर से पेश किए गए वीडियो क्लिप के आधार पर यह फैसला लिया, जिसमें आदित्यनाथ को चुनावी रैली में यह टिप्पणी करते हुए दिखाया गया है।

रविवार को गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुये योगी आदित्यनाथ ने आतंकवाद और आतंकवादियों के प्रति नरम रुख बरतने का आरोप लगाते हुये कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। आदित्यनाथ ने कहा था, ”कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदीजी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है। दोनों में यह फर्क है।”