भाजपा में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर

0
185

नई दिल्ली – भारतीय टीम के पूर्व सदस्य गौतम गंभीर ने आज भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है।

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के पद और सदस्यता ग्रहण के मौके पर गौतम गंभीर ने कहा कि वह भाजपा में शामिल होकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं और देश के लिए उनका जो दृष्टिकोण है वे उनसे प्रेरित हैं।

गौतम गंभीर के पार्टी में शामिल होने पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हम ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करें उसके अलावा गौतम गंभीर द्वारा पार्टी के सदस्य लेने पर उनका उसी प्रयास का नतीजा है इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब आगे पार्टी नेतृत्व तय करेगी गौतम गंभीर की सेवाएं कहां और किस प्रकार से ली जाए।

इसके अलावा लोकसभा के चुनाव भी नजदीक है ऐसे में इस बात की भी अटकलें और सवाल खड़े हो गए हैं कि आने वाले चुनाव में गौतम गंभीर की क्या भूमिका रहेगी क्या वह चुनाव लड़ेंगे या फिर भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करेंगे इन सभी सवालों के हालांकि अभी तक कोई भी जवाब सामने नहीं आए हैं।

गौतम गंभीर की भूमिका को लेकर किए गए सवाल पर बताया गया कि इन सभी बातों का फैसला जल्द ही लिया जाएगा इसके अलावा बताया जाए कि गौतम गंभीर ने 2018 के आखिरी में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।