फिर प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी – दिग्विजय सिंह

0
203

नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी के साथ सियासी बयानबाजी का दौर भी तेज होने लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कि पीएम मोदी ने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया है, इसलिए वो फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले नहीं हैं। इतना ही नहीं दिग्गज कांग्रेसी नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, “पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर वह दोबारा प्रधानमंत्री बनने वाले नहीं हैं।” यही नहीं दिग्विजय सिंह ने ये भी दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अच्छे नतीजे मिलेंगे।