भोपाल – लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है। इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। ये दल अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने में भी लगे हैं।
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात की। नायडू ने मुलाकात के बाद कहा कि आयोग ने चंद्रगिरि असेंबली सीट और चित्तूर लोकसभा सीट के 5 पोलिंग स्टेशन पर दोबारा वोटिंग का निर्देश दिया है। ये वोटिंग 25 दिन बाद होगी।
नाथूराम गोडसे वाले बयान को लेकर प्रज्ञा ठाकुर ने मांगी माफी ली हैं। उन्होंने कहा, “हां, ये मेरा निजी बयान है। मैं रोड शो में थी, उन्होंने भगवा आतंक को जोड़कर सवाल किया और मैंने चलते चलते जवाब दे दिया। अगर किसी के मन को कष्ट पहुंचा है, तो मैं क्षमा चाहती हूं। महात्मा गांधी जी ने जो देश के लिए किया है, उसका मैं सम्मान करती हूं। उसे भुलाया नहीं जा सकता। इस बयान को मीडिया ने तोड़ मरोड़कर पेश किया है।”
चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल को पहले चरण में हुए आंध्र प्रदेश के चंद्रगिरी विधानसभा सीट और चित्तूर संसदीय सीट की वोटिंग को रद्द कर दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि दोनों सीटों पर फिर से दोबारा मतदान 19 मई को होंगे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दोबारा वोटिंग कराने के फैसले का विरोध किया है। उन्होंने चुनाव आयोग को लेटर में लिखा, “मैं चुनाव आयोग के एकतरफा और अलोकतांत्रिक फैसलों का पुरजोर विरोध करने के लिए ये पत्र लिख रहा हूं।”
चुनाव आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर के ‘नाथूराम गोडसे’ वाले बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी से शुक्रवार तक रिपोर्ट मांगी है। प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे पर दिए विवादित बयान पर कहा, “अपने संगठन भारतीय जनता पार्टी में निष्ठा रखती हूं। उसकी कार्यकर्ता हूं। पार्टी की लाइन मेरी लाइन है।”
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर सिंह के उस बयान को लेकर उन पर हमला बोला जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताया है। उमर ने प्रज्ञा का नाम लिए बिना कहा, “राष्ट्रपिता का हत्यारा देशभक्त है तो क्या महात्मा गांधी देशद्रोही हैं?”
नई दुल्हन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना वाले विवादास्पद बयान पर पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से क्लीन चिट दी गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने गुरुवार को बताया, “हमने सिद्धू के संबंधित बयान की जांच की। जांच के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि इस कथन से चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होता है।”
बंगाल के मथुरापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “टीएमसी के गुंडों ने हिंसा फैलाई, उन्होंने विद्यासागर की प्रतिमा पर हमला किया। वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिस तरह से राज्य सरकार ने नारद और शारदा घोटाले के सबूत मिटाए। इसी तरह इस घटना के सबूतों को भी मिटाया जा रहा है। मैं मांग करता हूं कि सख्त कार्रवाई की जाए।”
मोदी ने ये भी कहा, “बंगाल में ‘जय श्री राम’ कहना क्राइम बन गया है। बंगाल के लोग कुछ सालों से इन चीजों से परेशान थे। उन्होंने इन मुद्दों को राष्ट्रीय मंच पर उठाया। बीजेपी पार्टी आज बंगाल की आवाज बन गई है।”
बंगाल में समय से पहले कैंपनिंग पर रोक के चुनाव आयोग के फैसले को अरविंद केजरीवाल ने पक्षपाती बताया है। केजरीवाल ने कहा, “उन्होंने मोदी जी की रैलियों को अनुमति दी और इसके बाद चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी। इससे साफ होता है कि चुनाव आयोग पूरी तरह से पक्षपाती है। ये देश के लिए बहुत खतरनाक है।”
पटना की एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “जैसे ट्रेक्टर में डीजल जाता है, वैसे ही ‘न्याय योजना’ हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था के इंजन में डीजल की तरह होगी। हम डीजल डालेंगे, चाबी घुमाएंगे और हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था फिर से चालू हो जाएगी। लोगों को रोजगार मिलेगा।”
प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे वाले ब्यान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और अमित शाह से माफी मांगने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, “मोदी जी, अमित शाह जी और बीजेपी की राज्य ईकाई को देश से माफी मांगनी चाहिए। मैं प्रज्ञा के बयान की निंदा करता हूं, नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसकी महिमा करना देशभक्ति नहीं है, ये देशद्रोह है।”
बीजेपी ने मध्य प्रदेश के भोपाल से अपनी पार्टी के उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के ‘नाथूराम गोडसे देशभक्त था’ वाले ब्यान से किनारा कर लिया है। बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, “पार्टी नाथूराम गोडसे पर प्रज्ञा ठाकपर के बयान से सहमत नहीं है, हम इसकी निंदा करते हैं। पार्टी उनसे स्पष्टीकरण मांगेगी, उन्हें इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।”
मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है। उन्होंने कहा है कि गोडसे देशभक्त थे, हैं और हमेशा देशभक्त रहेंगे।