मुंबई – प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी ने लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में 37 कैंडिडेट के नाम हैं। वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस से गठबंधन ना हो पाने के बाद महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का ऐलान किया था, जिसके बाद 37 नाम जारी कर दिए गए हैं।
प्रकाश आंबेडकर डॉ भीम राव आंबेडकर के पोते हैं। बहुजन महासंघ के संस्थापक अंबेडकर ने आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन और कुछ छोटे दलों को मिलाकर वंचित बहुजन आघाडी का गठन किया है। एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर वो लगातार महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
वंचित बहुजन आघाडी नेताओं की कांग्रेस से गठबंधन को लेकर भी कीफी समय से चर्चा थी। लेकिन बात नहीं बन सकी। जानकारी के मुताबिक, अंबेडकर 22 सीटें मांग रहे थे, जबकि राकांपा के साथ गठबंधन में खुद कांग्रेस को 25 सीटें ही मिल रही हैं। ऐसे में कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन संभव नहीं हो सकता था। वहीं कांग्रेस को आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी के कुछ दलों से तो उन्हें कांग्रेस के साथ राकांपा के होने से भी दिक्कत थी। ऐसे में ये बातचीत ज्यादा ना बढ़ सकी।