नई दिल्ली – रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने ‘बजरंग अली’ का नारा देकर नई बहस को जन्म दे दिया है।
आजम ने कहा, ‘आपस के रिश्ते को अच्छा करो, अली और बजरंग में झगड़ा मत कराओ, मैं तो एक नाम दे देता हूं बजरंग अली। बजरंग अली तोड़ दो दुश्मन की नली, बजरंग अली ले लो जालिमों की बलि।’ जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसारउन्होंने पीएम को पाकिस्तान का एजेंट बता दिया। आजम का यह बयान अपने संसदीय क्षेत्र में एक चुनावी सभा के दौरान गुरुवार कोसामने आया।
उन्होंने इमरान के मोदी की जीत से द्विपक्षीय शांति वार्ता में सुधार की बात का जिक्र करते हुए पूछा, ‘ये मोदी-इमरान की कैसी मिलीभगत है? नवाज शरीफ आपके दोस्त थे, अब इमरान आपके पीएम बनने का इंतजार कर रहे हैं। बताओ पाकिस्तान का एजेंट कौन है?’