नीता अंबानी ने बहु श्लोका को मुंह दिखाई में दिया ये खास तोहफा

0
283

हाल ही में भारत के सबसे अमीर उघोगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने श्लोका मेहता संग सात फेरे लिए।दोनों की शादी के कार्यक्रम करीब 15 दिनों तक काफी धूमधाम से चले थे।23 फरवरी से शुरु हुई प्री वेडिंग की पार्टी से लेकर 9 मार्च को आकाश श्लोका की शादी संपन्न हुई।

इसके बाद कपल की शादी के बाद की रस्में और रिसेप्शन आयोजित किये गये अब लीजिए इसके बाद हाल ही में शादी के बाद की एक खास ऱस्म सामने आई है जिसका हर किसी को इंतजार था वो रस्म है मुंह दिखाई की रस्म जी हां हर कोई अपनी बहु को मुंह दिखाई में बेशकीमती चीज देना चाहता है अब क्योंकि ये रस्म अंबानी परिवार में हो रही है तो जानना दिलचस्प होगा कि अंबानी ने अपनी बहु को इस रस्म के दौरान क्या खास तोहफा दिया।

इस दौरान हाल ही में आई एक खबर की मानें तो इसका खुलासा हो चुका है जी हां इस दौरान Womanseara की रिपोर्ट्स के अनुसार, नीता अंबानी ने अपनी बहू श्लोका को मुंह दिखाई में एक बेहद कीमती तोहफा दिया है।ये तोहफा बताने से पहले आपको बता दें दरअसल इस रस्म के लिए नीता अंबानी ने अपने परिवार की एक रस्म को अलग किया है।

जी हां पहले वो अपने परिवार की विरासत का सोने के हार बहू श्लोका को भेंट कर रही थीं। बता दें पीढियों से यह पुस्तैनी हार अंबानी परिवार में है। इस परंपरा के अनुसार घर की बड़ी बहू का कर्तव्य है कि वह इसे अपने संग्रह में अच्छी तरह रखे। लेकिन बाद में नीता ने अपनी यह योजना बदल दी।जी हां अब नीता अंबानी श्लोका का इस रस्म के लिए कुछ और देना चाहती है काफी सोचने के बाद नीता ने आखिरकार श्लोका का एक बेशकीमती तोहफा दे ही दिया।

जी हां इस रस्म के लिए नीता अंबानी ने बेहद कीमती हीरों का हार अपनी बहू को देने के लिए पसंद किया। ये हीरे दुनिया के सबसे महंगे हीरों में से एक हैं। अपनी डिजाइन और बनावट के चलते इस हार की कीमत 300 करोड़ रुपये है।वही इसके अलावा नीता अंबानी ही नहीं श्लोका की ननद यानी ईशा अंबानी ने भी अपने भाई-भाई को एक आलीशान बंगला उपहार के रूप में दिया है।जिसकी कीमत भी काफी बताई जा रही है।