नमो-नमो करने वाले की छुट्टी करने वाली है जनता : मायावती

0
335

नई दिल्ली – आज जौनपुर और भदोही में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की रैली को बसपा मुखिया मायावती और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव संबोधित करने पहूंचे।

बसपा-सपा की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि मोदी सरकार में पांच वर्ष से भ्रष्टाचार चरम पर है। इसमें रक्षा सौदे भी अछूते नहीं रहे। देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा के लोग तो अब शहीदों की शहादत को भुनाने में लगे हैं।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सिर्फ जुमलेबाजी तक सिमट कर रह गया है।

प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार के आवारा जानवरों ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। मुस्लिम समाज का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ है। जिसका खुलासा सच्चर कमेटी में हो चुका है। मायावती ने कहा कि इन्हें सत्ता में आने नहीं देना है।